प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब पुल का किया उद्घाटन, इंजीनियरों और श्रमिकों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में चिनाब रेलवे पुल का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पुल के निर्माण के दौरान आने वाली तकनीकी कठिनाइयों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी का दौरा किया। 
 
यह पुल 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च पुल है। यह पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। इसकी लंबाई 1,315 मीटर है। इसे भूकंप और तेज हवाओं का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है। 
 
 
इस पुल से जम्मू और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा 

इस पुल से जम्मू और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना टीम के साथ बातचीत की। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित रहे। 
 
पीएम मोदी ने सभी इंजीनियरों और श्रमिकों को दी बधाई 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कंथन चेनाब हॉल्ट पर परियोजना टीम और श्रमिकों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने इस परियोजना की प्रगति की जानकारी ली। पीएम मोदी ने रिकॉर्ड समय में पुल का निर्माण पूरा करने के लिए सभी बाधाओं को पार करने के लिए इंजीनियरों और श्रमिकों को बधाई दी।
 
कटरा-श्रीनगर रेलवे ट्रैक का रखरखाव पूरी तरह से मशीनीकृत
 
चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री के साथ सतीश कुमार भी थे। इस दौरान उन्होंने उद्घाटन ट्रैक का चक्कर भी लगाया। प्रधानमंत्री को बताया गया कि कटरा-श्रीनगर रेलवे ट्रैक का रखरखाव पूरी तरह से मशीनीकृत है, जिससे यह देश का पहला ऐसा रेलवे ट्रैक बन गया है। इससे यह ट्रैक देश का सबसे सुरक्षित ट्रैक बन गया है। 
 
पीएम मोदी ने अंजी खाद केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज का भी किया उद्घाटन 
 

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अंजी खाद केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज का भी उद्घाटन किया, जो देश में अपनी तरह का पहला रेलवे ब्रिज है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए पुल पर चले और रेलवे कोच में बैठकर पुल पार किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ एलजी मनोज सिन्हा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम उमर अब्दुल्ला भी थे। 

कटरा से श्रीनगर और वापस जाने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों की भी दी सौगात

 
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी माता वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप शहर कटरा पहुंचे, जहां से उन्होंने वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, एक कटरा से श्रीनगर और दूसरी श्रीनगर से कटरा तक। 
 
कटरा निवासियों ने पीएम मोदी के दौरे और वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन पर खुशी जताई। माता वैष्णो देवी की पावन धरती पर पीएम का आगमन गर्व का विषय है। कटरा के लोगों ने इसे 1947 के बाद का सबसे बड़ा काम बताया। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक सड़क और रेल से जोड़ने का सपना साकार हुआ है। 
 
आगंतुकों: 32165340
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025