प्रतिक्रिया | Thursday, April 10, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ से जुड़े, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी का पॉडकास्ट किया है इसी प्लेटफॉर्म पर शेयर

पीएम मोदी सोमवार को सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल से जुड़ गए। इस दौरान उन्होंने इस पर दो पोस्ट भी किए। गौरतलब है क‍ि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अक्सर ट्रुथ सोशल का इस्तेमाल करते हैं। यह पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच घनिष्ठ संबंधों का एक और संकेत है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट शेयर किया।

पीएम मोदी ट्रुथ सोशल से तब जुड़े जब राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद पीएम मोदी के लेक्स फ्रिडमैन के साथ ऐतिहासिक पॉडकास्ट का लिंक साझा किया। बता दें कि ट्रंप के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले पीएम मोदी ने उनसे पिछले महीने मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई थी। ट्रंप ने मोदी को “टफ नेगोशिएटर” कहा था।

दरअसल, अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों बातचीत की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को अपना दोस्त बताया था और उन्हें एक साहसिक शख्सियत करार दिया था। तीन घंटे से अधिक समय तक चली इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी और ट्रंप की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है, क्योंकि दोनों अपने-अपने देशों को पहले रखते हैं। इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका आपसी विश्वास तब भी कायम रहा, जब रिपब्लिकन नेता जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति थे।

आगंतुकों: 22893430
आखरी अपडेट: 10th Apr 2025