प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री मोदी ने डी. गुकेश से की मुलाकात, उन्हें ‘भारत का गौरव’ बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को भारत के युवा शतरंज चैंपियन डी. गुकेश से मुलाकात की। 18 वर्षीय डी. गुकेश ने इस महीने शतरंज में सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा,”भारत के गौरव, डी. गुकेश के साथ बातचीत करना बेहद शानदार अनुभव रहा। उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण प्रेरणादायक है।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि वह कई वर्षों से गुकेश के करियर को नजदीक से देख रहे हैं। उन्होंने याद किया कि कुछ साल पहले गुकेश ने एक वीडियो में अपने सपने का जिक्र किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियन बनना चाहते हैं। अब उनका यह सपना सच हो गया है। प्रधानमंत्री ने गुकेश की विनम्रता और आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी शांति और ध्यान की आदतें भी सफलता में अहम भूमिका निभाती हैं। बातचीत के दौरान दोनों ने योग और ध्यान के महत्व पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश की सफलता में उनके माता-पिता की भूमिका को भी सराहा। उन्होंने कहा, “हर खिलाड़ी की सफलता के पीछे उनके माता-पिता का बड़ा योगदान होता है। गुकेश के माता-पिता ने मुश्किल समय में उनका साथ दिया, जो अन्य माता-पिता के लिए प्रेरणा है।”

गौरतलब है कि गुकेश ने 12 दिसंबर को सिंगापुर में खेले गए एक बड़े मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को हराकर 7.5-6.5 से जीत दर्ज की। वह यह खिताब जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले विश्वनाथन आनंद ने यह उपलब्धि हासिल की थी। डी. गुकेश की इस ऐतिहासिक जीत से न सिर्फ भारत का नाम रोशन हुआ है, बल्कि यह देश के युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बन गई है।

आगंतुकों: 32140786
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025