प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दिन को पूरे देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी थी। वे भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अंतिम सांस तक लड़े। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,”आज हमारा राष्ट्र भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के सर्वोच्च बलिदान को याद कर रहा है। उनकी निडरता और न्याय के लिए संघर्ष हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।”
पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश में इन तीनों क्रांतिकारियों के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को याद किया। उन्होंने भगत सिंह के बचपन की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा, “एक दिन एक बच्चा खेत में लकड़ी बो रहा था। पिता ने पूछा कि वह क्या बो रहा है, तो बच्चे ने जवाब दिया – बंदूकें। पिता ने पूछा, ‘बंदूकों का क्या करोगे?’ बच्चे ने कहा, ‘देश को आजाद कराऊंगा।’ वह बच्चा कोई और नहीं बल्कि शहीद भगत सिंह थे।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का बलिदान आज भी हर भारतीय के दिलों में बसा हुआ है। उन्होंने एक श्लोक उद्धृत करते हुए कहा, “‘नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि, नैनं दहति पावकः’ यानी जो देश के लिए बलिदान देते हैं, उन्हें कोई शस्त्र काट नहीं सकता और न ही आग जला सकती है।”
उन्होंने कहा कि शहीद दिवस हमें उन वीरों की याद दिलाता है, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान को याद रखने और उस स्वतंत्रता को संजोए रखने की प्रेरणा देता है।