प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे, जहां कोलंबो हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा के दौरान वे श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच विकास सहयोग, सांस्कृतिक संबंधों और क्षेत्रीय साझेदारी को लेकर चर्चा करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड की यात्रा की जहां उन्होंने थाई प्रधानमंत्री पैंतोगटार्न शिनावात्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता और BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन के दौरान उन्होंने भूटान, बांग्लादेश और नेपाल के नेताओं से भी मुलाकात की।
कोलंबो हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। बारिश के बावजूद श्रीलंका के छह वरिष्ठ मंत्रियों ने स्वयं हवाई अड्डे पर पहुंचकर उनका स्वागत किया। इनमें विदेश मंत्री विजिथा हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतीसा, श्रम मंत्री अनिल जयंथा, मत्स्य मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सरोजा सवित्री पॉलराज और विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री क्रिशांथा अबेसेना शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस आत्मीय स्वागत के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आभार जताते हुए लिखा, “कोलंबो पहुंचकर बहुत खुशी हुई। हवाई अड्डे पर स्वागत करने वाले सभी मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभार। श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”
पीएम मोदी अनुराधापुर में करेंगे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अनुराधापुर भी जाएंगे, जहां वे भारत की वित्तीय सहायता से पूरी हुई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं के माध्यम से दोनों देशों के बीच सहयोग को और गति देने का प्रयास किया जाएगा। यह प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका की दूसरी यात्रा है। इससे पहले वे 2019 में यहां पहुंचे थे।
वहीं श्रीलंका में भारतीय समुदाय ने भी प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। कोलंबो की सड़कों पर भारतीय झंडे लहराते हुए लोगों में खासा उत्साह देखा गया। प्रवासी भारतीय प्रियांका ने कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं। पीएम मोदी ने भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया है।” -(With Input ANI)