प्रतिक्रिया | Thursday, April 24, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

जेद्दाह में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंचे, जहां उनका दो दिवसीय राजकीय दौरा शुरू हुआ। पीएम मोदी का विमान जैसे ही सऊदी अरब की वायुसीमा में प्रवेश किया, उसे रॉयल सऊदी एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने विशेष सम्मान के रूप में स्कॉट किया। जेद्दाह पहुंचने पर उन्हें 21 तोपों की सलामी देकर भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर हो रही है। इस दौरान पीएम मोदी और प्रिंस सलमान मिलकर भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद (Strategic Partnership Council) की दूसरी लीडर्स मीटिंग की संयुक्त अध्यक्षता करेंगे।

गौरतलब है कि यह प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी सऊदी अरब यात्रा है, इससे पहले वे 2016 और 2019 में वहां जा चुके हैं। 2016 की यात्रा के दौरान उन्हें सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “किंग अब्दुलअजीजी सैश” प्रदान किया गया था। उनके पहले के सभी प्रधानमंत्रियों ने मिलाकर सात दशकों में कुल तीन बार सऊदी अरब की यात्रा की थी, जबकि मोदी अकेले तीन बार आ चुके हैं।

सऊदी अरब के साथ भारत का व्यापारिक संबंध लगभग 43 अरब डॉलर का है, और इस यात्रा में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को भी और मजबूत करने की योजना है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पहले ही संकेत दिया था कि भारत और सऊदी अरब के बीच रक्षा और आर्थिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौते संभव हैं। वहीं जेद्दाह में भारतीय समुदाय में भारी उत्साह देखा गया, जहां पारंपरिक और रंग-बिरंगे स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी की खाड़ी क्षेत्र की 15वीं यात्रा भी है, जो भारत की इस्लामिक दुनिया के साथ बढ़ती कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी को दर्शाता है।-(With Input ANI)

आगंतुकों: 24295257
आखरी अपडेट: 24th Apr 2025