प्रतिक्रिया | Saturday, February 08, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से की बातचीत, दूसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की इस दौरान उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक भरोसेमंद और लाभकारी संबंध है। दोनों देश मिलकर वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए काम करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को “मेरा प्रिय मित्र” कहकर संबोधित किया। यह बातचीत राष्ट्रपति ट्रंप के 20 जनवरी को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बार हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा “अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल पर उन्हें बधाई दी। हम एक भरोसेमंद और लाभकारी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए साथ काम करेंगे।”

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विशेष दूत के रूप में भाग लिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का एक विशेष पत्र भी राष्ट्रपति ट्रंप को सौंपा।

वहीं राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत पर ही प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं भेजी थीं। उन्होंने लिखा “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति @realDonaldTrump को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण के लिए बधाई! मैं फिर से आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं ताकि हमारे दोनों देशों का लाभ हो और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बनाया जा सके। आपके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं।”

आगंतुकों: 17062334
आखरी अपडेट: 8th Feb 2025