प्रतिक्रिया | Saturday, December 14, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को युवाओं से ऐतिहासिक विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का हिस्सा बनने के लिए क्विज में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में उनका अविस्मरणीय योगदान होगा। राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 को अगले वर्ष 11 और 12 जनवरी को विकसित भारत युवा नेताओं के संवाद के रूप में मनाया जाएगा। इस संवाद का उद्देश्य देश भर के युवाओं में प्रतिभा की पहचान करना और उन्हें विकसित करना है, साथ ही उन्हें विकसित भारत के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करने के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करना है।

एक रोचक क्विज

पीएम मोदी ने आज सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे युवा मित्रो,एक रोचक क्विज है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि आप 12 जनवरी, 2025 को ऐतिहासिक विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का हिस्सा बन सकें mybharat.gov.in यह आपके नवीन विचारों को सरकार के शीर्ष स्तर तक पहुंचाने का एक विशेष अवसर है। यह विकसित भारत के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में आपका अविस्मरणीय योगदान होगा।”

मन की बात कार्यक्रम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ की घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने इस महीने के ”मन की बात” कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 – ”विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” की घोषणा की थी। उन्होंने मन की बात की 116वीं कड़ी में अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं का रोल बहुत बड़ा है। युवा मन जब एकजुट होकर देश की आगे की यात्रा के लिए मंथन करते हैं, चिंतन करते हैं, तो निश्चित रूप से इसके ठोस रास्ते निकलते हैं। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर देश ‘युवा दिवस’ मनाता है। अगले साल स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती है। इस बार इसे बहुत खास तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है, और इस पहल का नाम है ‘विकसित भारत Young Leaders Dialogue’। भारत-भर से करोड़ों युवा इसमें भाग लेंगे। गाँव,ब्लॉक, जिले, राज्य और वहाँ से निकलकर चुने हुए ऐसे दो हजार युवा भारत मंडपम में ‘विकसित भारत Young Leaders Dialogue’ के लिए जुटेंगे।

ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आहवान किया, जिनका पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आहवान किया है जिनके परिवार का कोई भी व्यक्ति और पूरे परिवार का पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है। ऐसे एक लाख युवाओं को, नए युवाओं को, राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलेंगे। ‘विकसित भारत Young Leaders Dialogue’ भी ऐसा ही एक प्रयास है । इसमें देश और विदेश से विशेषज्ञ आएंगे और अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियाँ भी मौजूद रहेंगी।

पीएम मोदी भी कार्यक्रम में ज्यादा-से-ज्यादा समय रहेंगे

उन्होंने मन की बात में कहा, “मैं युवाओं को सीधे हमारे सामने अपने आईडियाज को रखने का अवसर मिलेगा। देश इन आईडियाज को कैसे आगे लेकर जा सकता है? कैसे एक ठोस रोडमैप बन सकता है? इसका एक ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा।” आपको बता दें पीएम मोदी भी इसमें ज्यादा-से-ज्यादा समय उपस्थित रहने वाले हैं। इस डायलॉग का हिस्सा बनने के लिए 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं को ‘विकसित भारत चैलेंज’ में हिस्सा लेना होगा।

आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु ने भी एक्स के माध्यम से की भारतीयों से अपील

वहीं, युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना भी राष्ट्र निर्माण पहल में जुड़ गए हैं। आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से भारतीयों से अपील की है कि वे इस चैलेंज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम मोदी का वीडियो पोस्ट को साझा करते हुए, युवाओं से कहा, “क्विज़ खेलो, पीएम साहब से मिलो और विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में एक मजबूत भारत के बारे में अपने विचार साझा करें। 25 नवंबर से माय भारत प्लेटफॉर्म पर विकसित भारत क्विज़ में भाग लें और विकसित भारत डायलॉग के लिए चयनित होने के लिए अपनी यात्रा शुरू करें।”

मनसुख मांडविया ने की ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025’ की घोषणा

इससे पहले केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने 18 नवंबर को ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025’ की घोषणा करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी थी। विकसित भारत युवा नेता संवाद के प्रमुख उद्देश्यों का उल्लेख करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं की पहचान कर उनकी विशिष्टता में वृद्धि करना और विकसित भारत के लिए उन्हें अपने विचारों को शामिल करने का मंच प्रदान करना है। युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल कराने का अवसर होगा। इससे राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी।

आगंतुकों: 13025113
आखरी अपडेट: 14th Dec 2024