प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग लगातार हो रही मजबूत, पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का अधिक समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशभर में मजबूत समर्थन मिल रहा है। इप्सोस इंडियाबस पीएम अप्रूवल रेटिंग के नए सर्वेक्षण के मुताबिक फरवरी 2025 में उनकी अप्रूवल रेटिंग 68% रही। उत्तर भारत में 86% और पश्चिम भारत में 74% लोगों ने मोदी सरकार के कामकाज की तारीफ की। वहीं टियर 1 शहरों में यह आंकड़ा 78% था, जहां लोगों ने बुनियादी ढांचे के विकास और जीवन स्तर में सुधार को इसकी वजह बताया।

मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को भी लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। बजट में मध्यम वर्ग को राहत दी गई, जिससे लोगों की जेब में ज्यादा पैसा बचा। इसके अलावा, आरबीआई ने 25 बेसिस प्वाइंट की रेपो रेट में कटौती की, जिससे लोन लेना सस्ता हुआ। गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना (पीएमजीकेएवाई) को अगले 5 सालों तक जारी रखने का फैसला भी लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने सरकार के प्रदर्शन को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में आंका। 65% लोगों ने शिक्षा व्यवस्था को अच्छा बताया, जबकि 49% लोगों ने स्वच्छता और सफाई अभियान की तारीफ की। विशेषज्ञों का मानना है कि लड़कियों की शिक्षा, आंगनवाड़ी में मुफ्त भोजन और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं ने सरकार की छवि को मजबूत किया है। हालांकि, उत्तर और दक्षिण भारत के बीच समर्थन में बड़ा अंतर देखने को मिला। दक्षिण भारत में केवल 32% लोगों ने मोदी सरकार को समर्थन दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी वजह क्षेत्रीय दलों का प्रभाव और केंद्र सरकार के साथ कम जुड़ाव हो सकता है।

इस सर्वेक्षण में एक खास बात यह रही कि महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में मोदी सरकार को ज्यादा समर्थन दिया। 72% महिलाओं ने सरकार के काम को पसंद किया, जबकि पुरुषों में यह आंकड़ा 64% रहा। इसका मतलब है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का महिलाओं पर सकारात्मक असर पड़ा है, जिससे उनका भरोसा सरकार पर बढ़ा है।

आगंतुकों: 32137779
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025