ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान रिकार्ड तेजी दर्ज की गई। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज सपाट स्तर पर मामूली मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान खरीदारी का जोर बना रहा। एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है।
अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसके कारण डाउ जॉन्स और एसएंडपी 500 इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,792.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 108.70 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,291.62 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.09 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 42,511.91 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,243.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,560.09 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 188.46 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,254.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। ताइवान के स्टॉक मार्केट में छुट्टी होने की वजह से ताइवान वेटेड इंडेक्स में आज कोई हलचल नहीं है। एशिया के जिन 2 बाजारों में कमजोरी बनी हुई है, उनमें से स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक कमजोरी के साथ 3,595.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 7,499.34 अंक के स्तर पर बना हुआ है।
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,170 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,606.26 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 836.04 अंक यानी 4.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,473.28 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 96.15 अंक यानी 2.87 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,355.01 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,461.13 अंक के स्तर पर और निक्केई इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,356.99 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।