प्रतिक्रिया | Thursday, April 24, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार (14 अक्टूबर) को “प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 2024” का आयोजन किया जा रहा है। यह मेले युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे। भोपाल में यह मेला शासकीय आईटीआई में आयोजित किया जाएगा, जहाँ युवा अपनी प्रतिभा को निखारने और विभिन्न उद्योगों से जुड़ने का अवसर पाएंगे।

आपको बता दें, कौशल भारत मिशन के तहत भारत के युवाओं के लिए कैरियर के अवसरों को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के तहत, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय देश भर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला (PMNAM) का आयोजन करता है। अप्रेंटिसशिप मेलों का आयोजन महीने के दूसरे सोमवार को आयोजित किया जाता हैं।

इन मेलों में, चयनित व्यक्तियों को अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान किए जाते हैं, जिसके दौरान उन्हें नए कौशल हासिल करने के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार मासिक वजीफा मिलता है। अप्रेंटिसशिप को कौशल विकास का सबसे टिकाऊ मॉडल माना जाता है, और स्किल इंडिया मिशन के तहत इसे काफी बढ़ावा मिल रहा है।

जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन भोपाल, विदिशा, सीहोर, मंडीदीप, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, और निवाड़ी जिलों में किया जाएगा। यह एक ऐसा मंच होगा, जहाँ उम्मीदवार न केवल खुद का पंजीयन कराएंगे, बल्कि नियोक्ताओं के साथ जुड़कर रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि यह मेला युवाओं को “सीखें, कमाएं, और अपने बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं” का अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही, नियोक्ताओं को योग्य और कुशल कार्यबल को पहचानने और अपने व्यवसाय में शामिल करने का मौका मिलेगा। इस मेले का उद्देश्य न केवल कौशल विकास को बढ़ावा देना है, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाना है। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले से युवा अपनी प्रतिभा एवं कौशल से अपने सपनों को साकार कर पाएंगे।

आगंतुकों: 24304980
आखरी अपडेट: 24th Apr 2025