प्रतिक्रिया | Wednesday, November 06, 2024

राष्ट्रपति ने एम्स रायपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज (शुक्रवार) को ऐतिहासिक अवसर रहा, जब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस समारोह में उन्होंने 10 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 514 विद्यार्थियों को डिग्री देकर सम्मानित किया।

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उनके साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर राष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति भेंट की गई ।पहले से निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति मुर्मु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। शाम साढ़े 4 बजे तक राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री देंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शाम छह बजे नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन परिसर में सरगुजा प्रखण्ड का लोकार्पण करेंगी तथा छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 9वीं किस्त की राशि जारी करेंगी और इस योजना के हितग्राहियों से चर्चा करेंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल 26 अक्टूबर को रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के साथ ही आईआईटी भिलाई और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एवं आयुष यूनिवर्सिटी नवा रायपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 10695982
आखरी अपडेट: 6th Nov 2024