प्रतिक्रिया | Saturday, November 15, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

22/09/24 | 3:13 pm

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व गैंडा दिवस पर नागरिकों से असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान जाने का किया आग्रह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर गैंडों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करने का भी आग्रह किया, जो भारत में बड़ी संख्या में एक सींग वाले गैंडों का निवास स्थान है।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “आज, विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर, आइए हम अपनी धरती की सबसे प्रतिष्ठित प्रजातियों में से एक- गैंडों के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं। पिछले कई वर्षों से गैंडों के संरक्षण से संबंधित प्रयासों में जुटे सभी लोगों की सराहना करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “यह बेहद गर्व की बात है कि भारत बड़ी संख्या में एक सींग वाले गैंडों का निवास स्थान है। मैं असम में काजीरंगा की अपनी यात्रा को भी बड़े प्यार से याद करता हूं और आप सभी से भी वहां जाने का आग्रह करता हूं।”

आगंतुकों: 54411332
आखरी अपडेट: 15th Nov 2025