प्रतिक्रिया | Thursday, October 03, 2024

22/09/24 | 3:13 pm

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व गैंडा दिवस पर नागरिकों से असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान जाने का किया आग्रह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर गैंडों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करने का भी आग्रह किया, जो भारत में बड़ी संख्या में एक सींग वाले गैंडों का निवास स्थान है।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “आज, विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर, आइए हम अपनी धरती की सबसे प्रतिष्ठित प्रजातियों में से एक- गैंडों के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं। पिछले कई वर्षों से गैंडों के संरक्षण से संबंधित प्रयासों में जुटे सभी लोगों की सराहना करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “यह बेहद गर्व की बात है कि भारत बड़ी संख्या में एक सींग वाले गैंडों का निवास स्थान है। मैं असम में काजीरंगा की अपनी यात्रा को भी बड़े प्यार से याद करता हूं और आप सभी से भी वहां जाने का आग्रह करता हूं।”

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8968258
आखरी अपडेट: 3rd Oct 2024