प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को सोमवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

सीएम उमर अब्दुल्ला आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, जिसमें उनकी सेहत, लंबी उम्र की कामना की है। उमर अब्दुल्ला वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख नेता हैं।

ज्ञात हो कि अक्टूबर, 2024 को उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जो अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से इस क्षेत्र में पहली निर्वाचित सरकार है। वहीं, एक एक्स पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए केंद्र उमर और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा।

उमर अब्दुल्ला बहुत ही महत्वपूर्ण राजनीतिक परिवार से हैं। उनके दादा, शेख मोहम्मद अब्दुल्ला, “कश्मीर के शेर” के रूप में जाने जाते थे और जम्मू-कश्मीर के पहले महत्वपूर्ण राजनीतिक व्यक्तियों में से एक थे। 1939 में, उन्होंने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थापना की थी। उनके पिता, फारूक अब्दुल्ला, कई बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे।

उमर अब्दुल्ला ने 1998 में 12वीं लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र से सबसे कम उम्र के सांसद के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। (इनपुट-आईएएनएस)

 

आगंतुकों: 23962428
आखरी अपडेट: 21st Apr 2025