प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी ने सीबीएसई परीक्षा परिणाम पर कहा- ‘एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती, आपकी ताकत मार्कशीट से आगे है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं कक्षा में सफल होने वाले छात्रों को बधाई दी। साथ ही साथ पीएम मोदी ने उन छात्रों के लिए प्रोत्साहन के शब्द भी साझा किए जो अपने परिणामों से निराश थे, उन्होंने कहा, “एक परीक्षा आपको परिभाषित नहीं कर सकती।” उन्होंने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के आगे आने वाले सभी अवसरों के लिए सफलता की कामना भी की।

पीएम ने कहा- एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती, आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे है

उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा एग्जाम वॉरियर्स के लिए यह संदेश

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रिय एग्जाम वॉरियर्स, सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई। यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। आज माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का दिन भी है, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है। एग्जाम वॉरियर्स को आगे आने वाले सभी अवसरों में बहुत सफलता की कामना करता हूं।”

अंकों से थोड़ा निराश महसूस करने वाले छात्रों के लिए पीएम मोदी ने लिखी यह बात

पीएम मोदी ने दूसरे एक्स पोस्ट में लिखा, “जो लोग अपने अंकों से थोड़ा निराश महसूस करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं, एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे तक जाती है। आत्मविश्वास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहें क्योंकि महान चीजें आपका इंतजार कर रही हैं।”

सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परीक्षा रिजल्ट 88.39 प्रतिशत रहा

बता दें कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परीक्षा रिजल्ट 88.39 प्रतिशत रहा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कक्षा 12 के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और उनमें से 14,96,307 पास हुए हैं।

10वीं कक्षा के नतीजे में 93.60 प्रतिशत छात्रों ने पाई सफलता 

वहीं, सीबीएसई की 10वीं कक्षा के नतीजे में 93.60 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई। सीबीएसई बोर्ड दसवीं परीक्षा में इस बार करीब 23 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए, इनमें से 22 लाख छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। (इनपुट-एजेंसी)

आगंतुकों: 32166548
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025