प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को किया नमन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार सुबह संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का पुण्य स्मरण किया। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने एक्स हैंडल पर बाबा साहेब को महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन किया।

पीएम मोदी ने लिखा- ‘डॉ. अम्बेडकर की अथक लड़ाई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है’

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ”महापरिनिर्वाण दिवस पर, हम हमारे संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन करते हैं। ” उन्होंने कहा कि समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अम्बेडकर की अथक लड़ाई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है। आज, जब हम उनके योगदान को याद करते हैं, तो हम उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते हैं। 

https://x.com/narendramodi/status/1864863582997090421

पीएम मोदी ने मुंबई में चैत्य भूमि की अपनी यात्रा की एक तस्वीर भी की साझा 

उन्होंने लिखा, ”इस वर्ष की शुरुआत में मुंबई में चैत्य भूमि की अपनी यात्रा की एक तस्वीर भी साझा कर रहा हूं। जय भीम।” वहीं भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन।” (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 32168809
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025