प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्यमी निखिल कामथ के पॉडकास्ट में अपने राजनीतिक जीवन और व्यक्तिगत विचारों को साझा किया है। यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला पॉडकास्ट है।
पीएम मोदी ने एक्स पर निखिल कामथ की पोस्ट का दिया जवाब
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर निखिल कामथ की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, “मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया।”
पॉडकास्ट में पीएम मोदी से इन विषयों पर की गई है चर्चा
इससे पहले पॉडकास्ट की मेजबानी करने वाले जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने इसका ट्रेलर जारी किया। इसमें निखिल कामथ प्रधानमंत्री से राजनीति, उद्यमिता, नेतृत्व चुनौतियों और व्यक्तिगत विकास जैसे विषयों पर चर्चा करते हैं।
ट्रेलर में कामथ कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने बैठकर नर्वस महसूस कर रहे हैं और वह अपनी बातचीत को कठिन बताते हैं। इस पर प्रधानमंत्री अपनी सहज प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि उनका पहला पॉडकास्ट है और पता नहीं ये लोगों को कैसा लगेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए
युवाओं को राजनेता बनने के लिए योग्यता के प्रश्न पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए। युवाओं को राजनीति में महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि मिशन लेकर आना चाहिए।
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने एक भाषण में कहा था कि गलतियां होती हैं और वह भी कुछ गलतियां कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैं भी मनुष्य हूं देवता थोड़ा हूं।”
उद्यमी निखिल कामथ ने सवाल किया कि ऐसा लग रहा है कि सारी दुनिया युद्ध की तरफ जा रही है। क्या इसको लेकर हमें डरना चाहिए। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस संकट के समय हमने लगातार कहा है कि हम तटस्थ नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैं शांति के पक्ष में हूं।”
प्रधानमंत्री के तौर पर आपका दूसरा कार्यकाल पहले से कैसे अलग था पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अपने पहले कार्यकाल में दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहे थे। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)