प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार सुधार के जरिए युवाओं के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करके उनकी जिज्ञासा और दृढ़ विश्वास को समर्थन दे रही है। स्‍मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले के दौरान नवाचारियों के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि देश के समक्ष आई चुनौतियों पर काबू पाने के उपाय तलाशने की दिशा में आज के युवा स्‍वामित्‍व की भावना विकसित कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि विश्व का भविष्य ज्ञान और नवाचार से संचालित होने जा रहा है। बदलती परिस्थितियों में भारत के युवा इसकी आशा और आकांक्षा हैं और दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारत की ताकत इसकी नवाचारी युवा शक्ति है।

हैकाथॉन महज एक औपचारिक आयोजन नहीं 

चुनौतियों से निपटने के लिए अलग तरीके से सोचने की जरूरत पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के करियर के हर चरण में उनके साथ खड़ी है और उनकी जरूरतों के हिसाब से काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हैकाथॉन महज एक औपचारिक आयोजन नहीं है बल्कि जनहितैषी शासन मॉडल के तहत युवाओं को नए अवसर प्रदान करने का एक तरीका है। 

डिजिटल कंटेंट क्रिएशन और गेमिंग जैसे क्षेत्र भारत में तेजी से हो रहे विकसित

इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत को आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए उभरते क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल कंटेंट क्रिएशन और गेमिंग जैसे क्षेत्र, जो एक दशक पहले अच्छी तरह से विकसित नहीं थे, अब भारत में तेजी से विकसित हो रहे हैं। 

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का सातवां संस्करण कल देश भर के 51 नोडल केंद्रों पर हुआ शुरू 

ज्ञात हो, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का सातवां संस्करण कल देश भर के 51 नोडल केंद्रों पर शुरू हुआ। छात्र दल मंत्रालयों, विभागों या उद्योगों द्वारा दिए गए समस्या कथनों पर काम करेंगे या राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों से जुड़े 17 विषयों में से किसी के खिलाफ छात्र नवाचार श्रेणी के तहत अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। 

ये क्षेत्र स्वास्थ्य सेवा, आपूर्ति श्रृंखला और रसद, स्मार्ट प्रौद्योगिकियां, विरासत और संस्कृति, स्थिरता, शिक्षा और कौशल विकास, जल, कृषि और खाद्य, उभरती प्रौद्योगिकियां और आपदा प्रबंधन हैं। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष 54 मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों, सार्वजनिक उपक्रमों और उद्योगों द्वारा 250 से अधिक समस्या कथन प्रस्तुत किए गए हैं। 

आगंतुकों: 32162880
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025