प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से की बात, नागरिकों की सुरक्षा को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से सीमावर्ती राज्य के रूप में तैयारियों तथा सीमा पर तनाव की वर्तमान स्थिति को लेकर बातचीत की और उन्हें नागरिकों की सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्स पोस्ट कर दी जानकारी

इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्स पोस्ट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझसे टेलीफोन पर बातचीत की और सीमावर्ती राज्य के रूप में गुजरात की तैयारियों तथा सीमा पर तनाव की वर्तमान स्थिति में राज्य सरकार द्वारा की गई अग्रिम योजना का विवरण प्राप्त किया तथा इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।”

https://x.com/Bhupendrapbjp/status/1920738301801074927

नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में प्राप्त की जानकारी

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए पर्याप्त कदमों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, विशेषकर कच्छ, बनासकांठा, पाटन, जामनगर जैसे संवेदनशील जिलों में, जिनकी सीमा पाकिस्तान से लगती है।”

आगंतुकों: 32169330
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025