प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को नई दिल्ली स्थित करिअप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) पीएम रैली को संबोधित करेंगे। इस वर्ष की एनसीसी पीएम रैली का विषय ‘युवा शक्ति, विकसित भारत’ होगा।
18 मित्र देशों के 144 युवा कैडेट्स भी लेंगे भाग
बताना चाहेंगे कार्यक्रम के दौरान, 800 से अधिक कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, जो राष्ट्र निर्माण के प्रति एनसीसी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा। इसके अलावा, रैली में 18 मित्र देशों के 144 युवा कैडेट्स भी भाग लेंगे।
650 से अधिक स्वयंसेवक भी विशेष अतिथि के रूप में होंगे शामिल
इसके अलावा, पूरे देश से मेरा युवा भारत, शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय मामलों के 650 से अधिक स्वयंसेवक भी विशेष अतिथि के रूप में रैली में शामिल होंगे।