प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी रविवार को आकाशवाणी पर अपने चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। बताना चाहेंगे यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 115वीं कड़ी होगी। 

श्रोतागण भेज सकते हैं इस कार्यक्रम से संबंधित अपने सुझाव 

इस संबंध में लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। श्रोतागण इस कार्यक्रम से संबंधित अपने सुझाव टोल फ्री नम्‍बर 1 8 0 0 – 1 1 – 7 8 0 0 पर भेज सकते हैं। माइगॉव, नमो एप पर भी सुझाव भेजे जा सकते हैं। 

25 अक्‍तूबर तक सुझाव भेजने की समय सीमा

यह सुझाव 25 अक्‍तूबर तक भेजे जा सकते हैं। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा यह कार्यक्रम आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्‍यूज ऑन एआईआर ऐप पर भी उपलब्ध रहेगा। 

महज इतना ही नहीं दूरदर्शन समाचार, आकाशवाणी समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू ट्यूब चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। 

आगंतुकों: 32166486
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025