प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 सितंबर के दौरान अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान वे विलमिंगटन, डेलावेयर में चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। साथ ही यूएन मुख्यालय में आयोजित ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा न्यूयॉर्क में रहते हुए प्रधानमंत्री 22 सितंबर को भारतीय समुदाय के एक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे और विदेशी साझेदारों, उद्योग जगत के तमाम दिग्गजों से भी मुलाकात करेंगे। ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बेहद अहम अमेरिका यात्रा के तीन महत्वपूर्ण पड़ाव है। 

21 सितंबर को क्वाड शिखर सम्मेलन से होगी पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत

पीएम मोदी के इस दौरे की शुरुआत क्वाड शिखर सम्मेलन से होगी जहां, 21 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन अपने गृहनगर डेलावेयर में क्वाड नेताओं की मेजबानी करेंगे। इस वर्ष क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के अमेरिकी पक्ष के अनुरोध के बाद, भारत ने 2025 में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने पर सहमति व्यक्त की है।

क्वाड शिखर सम्मेलन में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र का विकास रहेगा एजेंडे का केंद्र बिंदु 

क्वाड शिखर सम्मेलन में नेता पिछले एक साल में चार देशों अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान, के संगठन की हासिल की गई प्रगति की समीक्षा करेंगे और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के देशों को उनके विकास लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने में सहायता करने के लिए आने वाले वर्ष का एजेंडा निर्धारित करेंगे।

22 सितंबर को अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ कार्यक्रम

इसके अलावा न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के साथ पीएम मोदी का भव्य कार्यक्रम इस यात्रा का बड़ा आकर्षण होगा, जो 22 सितंबर को नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कॉलेजियम में आयोजित किया जाएगा।    

23 सितंबर को ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यक्रम 23 सितंबर को ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ यानि ‘भविष्य का शिखर सम्मेलन’ है। शिखर सम्मेलन का विषय ‘बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान’ है जिसमें दुनियाभर की हस्तियां न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में जुट रही हैं। सम्मेलन में इस मुद्दे पर नई अंतरराष्ट्रीय सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी कि वर्तमान को बेहतर कैसे बनाया जाए और भविष्य को कैसे महफूज रखा जाए। 

प्रधानमंत्री कई विश्व नेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठकें

शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात अहम होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।  
 
प्रधानमंत्री एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और बायोटेक्नोलॉजी के अत्याधुनिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री से भारत-अमेरिका द्विपक्षीय परिदृश्य में सक्रिय विचारकों और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करने की भी उम्मीद है।

अमेरिका में बसे भारतीयों में जबरदस्त उत्साह 

वहीं ‘मोदी एंड द यूएस प्रोग्रेस टुगेदर’ कार्यक्रम को लेकर अमेरिका भर में बसे भारतीयों में जबरदस्त उत्साह है।  वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दुनियाभर में उत्सुकता इस बात को लेकर भी है कि समिट ऑफ द फ्यूचर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर भविष्य के दृष्टिकोण को लेकर क्या रुख रखते हैं।

आगंतुकों: 15423085
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025