प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी और जर्मनी के चांसलर फ्रेद्रिक मर्ज़ के बीच हुई बातचीत, दोनों नेताओं ने हर प्रकार के आतंकवाद से निपटने की प्रतिबद्धता दोहराई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मंगलवार को जर्मनी के संघीय गणराज्य के चांसलर फ्रेद्रिक मर्ज़ से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें जर्मनी के चांसलर के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।  

दोनों देशों ने आतंकवाद से मुकाबले में एकजुट रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की

दोनों देशों ने आतंकवाद से मुकाबले में एकजुट रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा कि टेलीफोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने हर प्रकार के आतंकवाद से निपटने का संकल्प लिया।
 
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्‍ट

वहीं इसे लेकर पीएम मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि उन्‍होंने फ्रेद्रिक मर्ज़ को जर्मनी का चांसलर बनने पर बधाई दी तथा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। 

द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति की व्यक्त

पिछले 25 वर्षों में भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी में हुई उत्कृष्ट प्रगति को देखते हुए, दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, तथा नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।दोनों नेताओं ने जर्मनी में प्रवासी भारतीयों द्वारा किए गए सकारात्मक योगदान पर ध्यान दिया।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं की बातचीत में जर्मनी में भारतवंशियों के सकारात्मक योगदान का उल्लेख हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने चांसलर मर्ज़ को भारत आने का निमंत्रण भी दिया। 

आगंतुकों: 32168888
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025