प्रतिक्रिया | Sunday, January 19, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति धनखड़ और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जगदीप धनखड़ हमेशा नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “समृद्ध कानूनी अनुभव के कारण उन्हें हमारे संविधान की गहरी समझ है और उन्हें जन सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का आशीर्वाद मिला है।”

एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने कृषि और ग्रामीण विकास के प्रति देवेगौड़ा के जुनून की सराहना करते हुए कहा, “देश के प्रति उनकी सेवा के लिए सभी राजनीतिक वर्ग में उनका सम्मान है। कृषि और ग्रामीण विकास के प्रति उनका जुनून उल्लेखनीय है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”

देवेगौड़ा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष हैं।

आगंतुकों: 15188674
आखरी अपडेट: 19th Jan 2025