प्रतिक्रिया | Wednesday, September 11, 2024

पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु ने जीत के साथ की शुरुआत

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। सिंधु ने रविवार को महिला सिंगल्स के ग्रुप एम में अपने मुकाबले में मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक को आसानी से हरा दिया है।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने पहला गेम 21-9 से अपने नाम किया, जबकि दूसरा गेम 21-6 से जीता। करीब 29 मिनट में इस मुकाबले को सिंधू ने खत्म कर दिया। अब सिंधु अपने दूसरे ग्रुप मैच में 31 जुलाई को एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा से भिड़ेंगी। 29 वर्षीय सिंधु का यह तीसरा ओलंपिक है। उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर और 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

भारतीय शूटर मनु भाकर आज मेडल के लिए लगाएंगी निशाना

भारतीय शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। वे कल रविवार 28 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे से इस इवेंट के फाइनल में मेडल के लिए निशाना लगाएंगी। मनु ने क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए और 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7883889
आखरी अपडेट: 11th Sep 2024