प्रतिक्रिया | Wednesday, February 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

01/01/25 | 11:59 am

printer

पीएम मोदी ने ग्रीन आर्मी का उल्लेख कर कहा- ‘हमारा देश प्रतिभाओं का पावर हाउस है’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमारा देश प्रतिभाओं का पावरहाउस है, जो नवाचार और साहस प्रदर्शित करने वाली असंख्य प्रेरक जीवन यात्राओं से भरपूर है। जी हां, साल के आखिरी दिन यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ग्रीन आर्मी का उल्लेख करते हुए उनके प्रेरणादायक अग्रणी कार्यों की सराहना की।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ग्रीन आर्मी का किया उल्लेख

वाराणसी के देवरा में ग्रीन आर्मी दृढ़ संकल्प वाली महिलाओं का संगठन है, जो नशाखोरी और जुए के खिलाफ जागरूकता बढ़ाता है। यह संगठन प्रत्येक बालिका के जन्म पर उत्सव मनाता है और दहेज प्रथा के विरुद्ध लड़ाई लड़ता है।

https://x.com/narendramodi/status/1874054158237773890

ग्रीन आर्मी दृढ़ संकल्प वाली महिलाओं का संगठन

इस समूह की स्थापना और कार्यों की शुरुआत चप्पल बनाने वाली एक फैक्ट्री से हुई थी और यहां बनाए गए चप्पलों की पहली जोड़ी प्रधानमंत्री को भेजी गई थी। बाद में प्रधानमंत्री की ओर से इस समूह को प्रशंसा पत्र भेजा गया और इसके कार्यों पर गर्व जाहिर किया गया।

आगंतुकों: 16743472
आखरी अपडेट: 5th Feb 2025