प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अहमदाबाद विमान हादसा: राहत व बचाव कार्य तेज, गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से की बातचीत

एयर इंडिया का बोइंग विमान अहमदाबाद शहर के मेघानीनगर आईजीपी परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह विमान दोपहर 1.38 बजे उड़ा था और 1.40 बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर इमारत से जा टकराया। इस विमान में करीब 242 यात्री सवार थे।

तुरंत उपचार उपलब्ध कराने की व्यवस्था युद्धस्तर पर करने के दिए गए निर्देश 

अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने तत्काल बचाव और राहत कार्यों तथा घायल यात्रियों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने की व्यवस्था युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए हैं।

घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था 

मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य सचिव पंकज जोशी और संबंधित वरिष्ठ सचिवों को घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पतालों में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

केंद्रीय गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बातचीत कर विमान दुर्घटना में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीमें भेजने तथा केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। 

आगंतुकों: 32164266
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025