प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

22/12/24 | 2:12 pm

printer

मोहाली में रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 2 शव निकाले, 3 अभी भी लापता, बिल्डिंग का मालिक गिरफ्तार

पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम गिरी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के मलबे से रविवार सुबह दो शव बरामद किए गए। एनडीआरएफ व सेना की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस ने ढही इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में जिम ट्रेनर ने बताया कि बिल्डिंग के तीन फ्लोर में जिम थे, बाकी 2 में लोग किराए पर रहते थे।

एनडीआरएफ और सेना के जवान रातभर मोर्चे पर डटे रहे और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। देर रात बचाव दल ने एक लड़की को मलबे से निकाला। उसे घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान दृष्टि वर्मा (20) के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश में ठियोग के रहने वाले दिवंगत भगत वर्मा की पुत्री थी। उसे सोहाना अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बचाव दल ने रविवार सुबह एक युवक का शव बाहर निकाला। मृतक अम्बाला निवासी अभिषेक मोहाली की आईटी कंपनी में काम करता था। वह जिम में आया था।

कल शाम को ही उसका परिवार यहां पहुंच गया था। आज अभिषेक का शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने परिजनों को संभाला और शव को अस्पताल ले गए। मोहाली के कार्यवाहक उपायुक्त विराज एस तिड़के ने बताया कि अभी तीन और लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीमें अपना काम कर रही हैं।

एसएसपी दीपक पारीक ने बताया है कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर पुलिस ने चाओ माजरा के रहने वाले बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ शनिवार रात को पुलिस स्टेशन सोहाना में मामला दर्ज कर लिया है।(H.S)

आगंतुकों: 23955125
आखरी अपडेट: 20th Apr 2025