प्रतिक्रिया | Wednesday, November 06, 2024

लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी

लौह पुरुष और देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के उपलक्ष्य में आज (मंगलवार) को  पूरे देश में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया ।

इंडिया गेट के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम मेंं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, मनोहर लाल खट्टर, नित्यानंद राय और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा, “इस बार 31 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार है। इसलिए 31 अक्टूबर की एकता दौड़ को आज मंगलवार को धनतेरस के पावन अवसर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 31 अक्टूबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता के लिए महान सरदार पटेल की स्मृति में एकता दौड़ आयोजित करने का निर्णय लिया था। यह एकता दौड़ सिर्फ भारत की एकता का संकल्प नहीं रहा है, अब एकता दौड़ विकसित भारत का संकल्प भी बन गई है।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि 31 अक्टूबर को दीपावली होने की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानी मंगलवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें हिस्सा लेने और देश की एकता के मंत्र के साथ ही फिटनेस के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के कार्यक्रम 31 अक्टूबर को ही आयोजित किए जाएंगे। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 10708040
आखरी अपडेट: 6th Nov 2024