प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

एस. जयशंकर ने विशेष यूएन दूत जूली बिशप से की म्यांमार सीमा स्थिरता और शरणार्थी मुद्दे पर चर्चा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष दूत जूली बिशप से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने म्यांमार की सीमा स्थिरता, शरणार्थी स्थिति, म्यांमार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय अपराध और आर्थिक सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर ने बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली में म्यांमार पर UN महासचिव की विशेष दूत जूली बिशप से मिलकर खुशी हुई। हमने म्यांमार सीमा स्थिरता, शरणार्थी स्थिति, अंतरराष्ट्रीय अपराध और आर्थिक सहयोग पर विचार-विमर्श किया। साथ ही राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की।” गौरतलब है कि बिशप को अप्रैल 2024 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने म्यांमार के लिए विशेष दूत नियुक्त किया था।

इससे पहले, फरवरी 2025 में भारत और म्यांमार ने दवा, दाल, बीन्स, पेट्रोलियम उत्पादों और हाल ही में शुरू किए गए रुपये-क्यात व्यापार निपटान तंत्र का अधिक उपयोग करने पर चर्चा की थी, ताकि दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।

उस बैठक में दोनों देशों ने सीमा व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए सड़क मार्ग का उपयोग बढ़ाने पर सहमति जताई थी।-(Input With ANI)

आगंतुकों: 32162218
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025