प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

26/09/24 | 9:06 am

printer

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी हुआ बम्पर मतदान, 26 सीटों के लिए हुई 54.11% वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए बुधवार को 54.11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस चरण में 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 25.78 लाख मतदाता ने ईवीएम में कैद कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी वोट प्रतिशत की जानकारी

श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पी के पोल ने बताया कि दूसरे चरण में 54.11 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण और कुल मिलाकर सुचारू रहा। उन्होंने कहा कि कुछ छिटपुट घटनाएं जैसे बहस आदि हुईं लेकिन कहीं भी पुनर्मतदान की जरूरत नहीं है।

मतदान देखने के लिए विदेशी दूतों के प्रतिनिधिमंडल ने किया घाटी का दौरा

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के दौरान मतदान देखने के लिए विदेशी दूतों के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने घाटी का दौरा किया। आतंकवाद के उभरने के बाद शायद यह पहली बार है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को जम्मू-कश्मीर में चुनाव देखने की अनुमति दी गई। हालांकि इस कदम की पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आलोचना की और कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव देश का आंतरिक मामला है।

दूसरे चरण में शाम 7 बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार वोट प्रतिशत 

जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में शाम सात बजे तक के मिले आंकड़ों के अनुसार बडगाम में 58.9 प्रतिशत, गांदरबल में 58.81 प्रतिशत, पुंछ में 71.59 प्रतिशत, राजौरी में 68.22 प्रतिशत, रियासी में 71.81 प्रतिशत, श्रीनगर में 27.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

अब तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को

अब तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर 2024 को होगा। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को निर्धारित है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 23959170
आखरी अपडेट: 21st Apr 2025