संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज बुधवार को विभिन्न मंत्रालयों के आवंटित बजट पर चर्चा हो रही है। इस दौरान आज लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज और उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी।
लोकसभा में आज
लोकसभा में आज बुधवार को जल शक्ति मंत्रालय की अनुदान की मांगों पर चर्चा और मतदान होना सूचीबद्ध है। लोकसभा में राज्यसभा में चर्चा के बाद लौटाए गए विभिन्न विनियोग विधेयकों को रखा जाएगा।
राज्यसभा में आज
राज्यसभा में आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा की जाएगी। वहीं उच्च सदन में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के साथ-साथ दोनों ही सदनों में अन्य विधायी कार्यों के साथ-साथ प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न मंत्रालयों से अहम प्रश्न पूछे जाएंगे।