जम्मू लोकसभा सीट पर आज (शुक्रवार) सुबह सात बजे दूसरे चरण के मतदान शुरू हो गए है। यह मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। जम्मू लोकसभा सीट के लिए कुल 2416 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस संसदीय सीट में जम्मू, सांबा और रियासी जिले के अलावा राजोरी का सुंदरबनी और कालाकोट इलाका भी आता है।
रामगढ़ सांबा और विजयपुर सहित 3 विधानसभा क्षेत्रों वाले सांबा जिले में 2,59,198 मतदाता हैं जिनमें 1,32,861 पुरुष, 1,26,336 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें 10,269, 10,073 पुरुष, 196 महिलाएं सर्विस वोटर हैं। ईसीआई ने जिले में 365 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं जिनमें 72 संवेदनशील श्रेणी वाले मतदान केंद्र शामिल हैं।
जम्मू सीट पर मौजूदा भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा, इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला, एकम सनातन भारत दल के वकील अंकुर शर्मा समेत 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।
18 ग्रीन और 46 गुलाबी मतदान केंद्र जम्मू संसदीय सीट में 18 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस सीट के लिए कुल मतदान केंद्रों में 18 ग्रीन और 46 गुलाबी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जम्मू निर्वाचन क्षेत्र में जम्मू, सांबा, रियासी, राजोरी-कालाकोट व सुंदरबनी शामिल है।