प्रतिक्रिया | Thursday, May 09, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार अभियान जारी है। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बुधवार) छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तीन जगह पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

सागर और हरदा में सभा

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह पौने 11 बजे छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि प्रधानमंत्री इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार के अपने संकल्प पूर्ति के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सरगुजा के बाद प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश पहुंचेंगे।

यहां सागर और हरदा में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभाएं होगी, जबकि भोपाल में उनका रोड शो होगा। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इस संबंध में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से दोपहर दो बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट आएंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2:35 बजे सागर के समीप बड़तूमा हेलीपैड पहुंचेंगे। 

पीएम मोदी दोपहर 2:55 बजे सागर जिले के बड़तुमा के संत रविदास मंदिर प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3:40 बजे बड़तूमा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा हरदा जिले के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम 5:15 बजे हरदा जिले के अबागांव खुर्द में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी का भोपाल में रोड शो 

प्रधानमंत्री शाम सात बजे भोपाल पहुंचेंगे और यहां उनका करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। पीएम मोदी के रोड शो के रूट पर करीब दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। रोड शो की शुरुआत ओल्ड विधानसभा के ठीक सामने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से होगा। यहां से प्रधानमंत्री मोदी खुले रथ पर सवार होकर क्षेत्रीय जनता का अभिवादन करते हुए अपेक्स सर्किल स्थित मेजर नानके पेट्रोल पंप तिराहा तक पहुंचेंगे। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो एक किलोमीटर का होगा। रोड शो में 200 से अधिक मंचों पर अलग-अलग प्रकार से उनका अभिनंदन होगा। कलाकार, साधु- संत, अलग-अलग वर्गों के लोग पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। भोपाल दुल्हन की तरह सजेगा। बंगाली समाज की बहनें शंख ध्वनि के साथ अभिनंदन करेंगी। व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान से प्रधानमंत्री का स्वागत, अभिनंदन करेंगे। सांस्कृतिक झांकियां भी रहेंगी।

20 दिन में पीएम मोदी का पांचवां दौरा

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार सात अप्रैल को जबलपुर आए थे और यहां रोड शो किया था। इसके बाद नौ अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया और 19 अप्रैल दमोह में जनसभाओं को संबोधित किया था। आज प्रधानमंत्री सागर, बैतूल और भोपाल आ रहे हैं। यह 20 दिन में मप्र में उनका पांचवां दौरा है। (इनपुट- हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 1363288
आखरी अपडेट: 9th May 2024