प्रतिक्रिया | Wednesday, January 15, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

सिंगापुर के राष्ट्रपति का आज से पांच दिवसीय भारत यात्रा, दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ 

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम आज पांच दिन की यात्रा पर भारत आएंगे। उनके साथ मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी। 

अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति थर्मन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बैठक करेंगे। राष्ट्रपति उनके सम्मान में प्रीतिभोज का आयोजन भी करेंगी। पीएम मोदी भी उनसे मुलाकात करेंगे।  इसके अलावा वह विदेश मंत्री एस. जयशंकर और कई अन्य भारतीय गणमान्य लोगों से भेंट करेंगे।

राष्ट्रपति थर्मन 17 से 18 जनवरी तक ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। ओडिशा के भुवनेश्वर में राष्ट्रपति थर्मन ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात करेंगे और ओडिशा की आर्थिक रणनीतियों और अवसरों के बारे में जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री मांझी राष्ट्रपति थर्मन को एक आधिकारिक रात्रिभोज की मेजबानी भी करेंगे। राष्ट्रपति थर्मन वर्ल्ड स्किल सेंटर का भी दौरा करेंगे, जिसे सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एजुकेशन सर्विसेज (आईटीईईएस) ने एशियाई विकास बैंक से वित्तपोषण के साथ स्थापित किया था और भारत बायोटेक द्वारा संचालित एक वैक्सीन निर्माण संयंत्र का भी दौरा करेंगे। वह ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले कुछ स्थानों का भी दौरा करेंगे।

भारत और सिंगापुर के बीच मित्रता, विश्वास और आपसी सम्मान की लंबी परंपरा के आधार पर व्यापक सहयोग है। राष्ट्रपति थर्मन की यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है। उनकी इस यात्रा से भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत होगी। 

आगंतुकों: 14867643
आखरी अपडेट: 15th Jan 2025