लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 3 बजे तक देशभर में 49.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 70.19 प्रतिशत जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 43.95 प्रतिशत मतदान रहा।
चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में 45.21 प्रतिशत, हरियाणा में 46.26 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 44.41 प्रतिशत, झारखंड में 54.34 प्रतिशत, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 44.58 प्रतिशत, ओडिशा में 48.44 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 43.95 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 70.19 प्रतिशत मतदान हुआ।
उल्लेखनीय है कि छठे चरण में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 58 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। जिसमें 49 सामान्य, 2 एसटी और 7 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। राज्यवार उम्मीदवारों की बात करें तो इस चरण में बिहार की 8 सीटों के लिए 86, हरियाणा की 10 के लिए 223, जम्मू-कश्मीर की एक के लिए 20, झारखंड की चार सीटों के लिए 93, दिल्ली की 7 सीटों के लिए 162, ओडिशा की 6 सीटों के लिए 64, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 162 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों के लिए 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं।