प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

2025 के स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में भारत की ओर से 49 सदस्यीय दल प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है। इटली के ट्यूरिन में 8 मार्च 2025 से 15 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता शिरकत करने वाले भारतीय दल में 30 एथलीट और 19 लोगों का सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ी 6 खेल स्पर्धाओं – अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, फ्लोरबॉल, शॉर्ट-ट्रैक स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और स्नोशूइंग में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

यह भव्य प्रतियोगिता इस साल का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा, जिसमें भारी संख्या में एथलीट, सपोर्ट स्टाफ और अन्य लोग अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसमें बौद्धिक अक्षमताओं वाले व्यक्तियों की अविश्वसनीय प्रतिभा और लचीलापन देखने को मिलेगा। इन खेलों के माध्यम से विश्व स्तर पर समावेश को बढ़ावा मिलेगा।

102 देशों के 1,500 से अधिक एथलीट

स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स के 12वें संस्करण में 8 खेल स्पर्धाएं शामिल हैं और इनमें 102 देशों के 1,500 से अधिक एथलीट 621 अपने कोचों की देखरेख में अपना जौहर दिखाएंगे और उनके खेल का लुत्फ उठाने के लिए 1,00,000 दर्शकों के आने की उम्मीद है।

विंटर गेम्स 2025 के दौरान एथलीटों, परिवारों और दर्शकों के लिए स्पेशल ओलंपिक ग्लोबल यूथ लीडरशिप समिट, हेल्दी एथलीट स्क्रीनिंग और मोटर एक्टिविटी ट्रेनिंग प्रोग्राम सहित अतिरिक्त खास कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

भारत की भागीदारी का एक समृद्ध इतिहास

वर्ल्ड विंटर गेम्स में भारत की भागीदारी का एक समृद्ध इतिहास रहा है और उसने पिछले संस्करणों में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में उपस्थिति दर्ज कराई है। भारत ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान विंटर गेम्स की विभिन्न खेल स्पर्धाओं में 73 स्वर्ण, 49 रजत और 45 कांस्य सहित कुल 167 पदक अर्जित किए हैं।

स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने एथलीटों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मैं स्पेशल ओलंपिक विंटर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे एथलीटों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहती हूं। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है, और हम ट्यूरिन में उनके दमदार प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक हैं। हम अपने एथलीटों को एक्शन में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं और हमें यकीन है कि वे एक बार फिर वैश्विक मंच पर देश को गौरवान्वित करेंगे।”

आगंतुकों: 32169802
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025