प्रतिक्रिया | Saturday, July 27, 2024

30/05/24 | 12:11 pm

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की जेईई परीक्षा के रिजल्ट जल्द हो सकते हैं जारी 

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की जेईई परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे। वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड के सूत्रों ने बताया है कि अगले हफ्ते रिजल्ट जारी हो सकते हैं। 

यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट 

रिजल्ट जारी होने के बाद wbjeeb.nic.in पर जाकर छात्र रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ बोर्ड कट ऑफ, रैंक वाइज लिस्ट फाइनल आंसर की भी जारी करेगा। 

28 अप्रैल को हुआ था एंट्रेंस एग्जाम
 
एंट्रेंस एग्जाम 28 अप्रैल को आयोजित की गई थी। एग्जाम दो शिफ्ट में किया गया था। इसकी प्रोविजनल आंसर की छह मई को जारी हुई थी और ऑब्जेक्शन नौ मई को बंद कर दिए गए थे। ओएमआर शीट और रेस्पोनंस 22 मई को जारी किए गए थे। 

ये है पश्चिम बंगाल में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा

ये पश्चिम बंगाल में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। यह राज्य में विश्वविद्यालयों, सरकारी कॉलेजों और इंजीनियरिंग/तकनीकी संस्थानों द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी, फार्मेसी में ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन का मौका देती है। (इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार)

No related posts found.
कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5531316
आखरी अपडेट: 26th Jul 2024