प्रतिक्रिया | Tuesday, November 05, 2024

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में आई कमजोरी

घरेलू शेयर बाजार आज दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है। आज मंगलवार के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी लेकिन बाजार खुलने के बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में गिरावट आ गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत और निफ्टी 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के बाद इन शेयरों में दिखी गिरावट 

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डिवीज लेबोरेट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, एचडीएफसी लाइफ और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 2.86 प्रतिशत से लेकर 1.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर 1.29 प्रतिशत से लेकर 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,140 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,140 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 739 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,401 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

सेंसेक्स आज 194.90 अंक उछल कर 75,585.40 अंक के स्तर पर खुला

बीएसई का सेंसेक्स आज 194.90 अंक उछल कर 75,585.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 75,347.05 अंक तक भी पहुंचा। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने थोड़ी ही देर में हरे निशान में वापसी कर ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 66.29 अंक की मजबूती के साथ 75,456.79 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी ने 44.70 अंक की बढ़त के साथ 22,977.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 44.70 अंक की बढ़त के साथ 22,977.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 22,992.40 तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार में मंदड़ियों ने दबाव बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक कुछ देर के लिए लाल निशान में 22,926.35 अंक तक भी पहुंचा। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने के कारण इसने हरे निशान में रिकवरी कर ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 36.55 अंक की मजबूती के साथ 22,969 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की 

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 191.88 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 75,582.38 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 44.20 अंक यानी 0.19 प्रतिशत उछल कर 22,976.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 19.89 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,390.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 24.65 अंक यानी 0.11 प्रतिशत फिसल कर 22,932.45 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 10682639
आखरी अपडेट: 6th Nov 2024