प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

29 जनवरी को होगा 76वें गणतंत्र दिवस का समापन समारोह, विजय चौक पर मधुर धुन के साथ बीटिंग रिट्रीट का होगा आयोजन

विजय चौक पर मधुर बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होगा। रायसीना हिल्स पर डूबते सूरज की मद्धम रोशनी में 29 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के समापन होगा।

भारतीय सेना (IA), भारतीय नौसेना (IN), भारतीय वायु सेना (IAF) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के बैंड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, अन्य केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और आम जनता सहित विशिष्ट दर्शकों के सामने 30 फुट-टैपिंग भारतीय धुनें बजाएंगे।

समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड की ‘कदम कदम बढ़ाए जा’ धुन से होगी, जिसके बाद पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड द्वारा ‘अमर भारती’, ‘इंद्रधनुष’, ‘जय जन्म भूमि’, ‘हिमालय घाटी में नाटी’, ‘गंगा जमुना’ और ‘वीर सियाचिन’ जैसी मनमोहक धुनें बजाई जाएंगी। सीएपीएफ बैंड ‘विजय भारत’, ‘राजस्थान ट्रूप्स’, ‘ऐ वतन तेरे लिए’ और ‘भारत के जवान’ जैसे गीत बजाएंगे।

आईएएफ के बैंड द्वारा ‘गैलेक्सी राइडर’, ‘स्ट्राइड’, ‘रूबरू’ और ‘मिलेनियम फ्लाइट फैंटेसी’ धुनें बजाई जाएंगी, जबकि आईएन बैंड ‘राष्ट्रीय प्रथम’, ‘निशंक निष्पद’, ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘स्वतंत्रता का प्रकाश फैलाओ’, ‘रिदम ऑफ द रीफ’ और ‘जय भारती’ बजाएगा। इसके बाद आईए बैंड ‘वीर सपूत’, ‘ताकत वतन’, ‘मेरा युवा भारत’, ‘ध्रुव’ और ‘फौलाद का जिगर’ बजाएगा।

इसके बाद, सामूहिक बैंड ‘प्रियम भारतम’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ और ‘ड्रमर्स कॉल’ की धुनें बजाएंगे। कार्यक्रम का समापन बिगुल वादकों द्वारा बजाए जाने वाले सदाबहार लोकप्रिय ‘सारे जहां से अच्छा’ धुन के साथ होगा।

समारोह के मुख्य संचालक कमांडर मनोज सेबेस्टियन होंगे। भारतीय सेना बैंड के संचालक सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) बिशन बहादुर होंगे, जबकि एम एंटनी, एमसीपीओ एमयूएस II और वारंट ऑफिसर अशोक कुमार क्रमशः आईएन और आईएएफ के संचालक होंगे। सीएपीएफ बैंड के संचालक हेड कांस्टेबल जीडी महाजन कैलाश माधव राव होंगे।

पाइप्स एवं ड्रम्स बैंड सूबेदार मेजर अभिलाष सिंह के निर्देशन में बजेगा, जबकि बगलर्स नायब सूबेदार भूपाल सिंह के नेतृत्व में प्रस्तुति देंगे।

आगंतुकों: 32165269
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025