प्रतिक्रिया | Monday, March 10, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

04/03/25 | 3:33 pm

printer

भारतीय टीम सेमीफाइनल में काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरी, पद्माकर शिवालकर के सम्मान में बांधी पट्टी 

भारतीय टीम ने बाएं हाथ के स्पिनर पद्माकर शिवालकर के सम्मान में मंगलवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काली पट्टी बांधी थी, जिनका सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। 

बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, “दिवंगत पद्माकर शिवालकर के सम्मान में, टीम इंडिया आज काली पट्टी बांध रही है।” शिवालकर भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज थे, जो अपने अद्वितीय कौशल और खेल के प्रति समर्पण के लिए प्रसिद्ध थे।

रणजी ट्रॉफी में एक प्रमुख ताकत, शिवालकर ने 124 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 19.69 की शानदार औसत से 589 विकेट लिए। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे यादगार प्रदर्शन किया, 1972-73 के फाइनल में 16 रन देकर 8 और 18 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे मुंबई (तब बॉम्बे) को तमिलनाडु पर शानदार जीत मिली।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कभी नहीं करने के बावजूद, क्योंकि उनका युग साथी बाएं हाथ के स्पिनर और दिग्गज बिशन सिंह बेदी के युग से मेल खाता था, शिवालकर के भारतीय क्रिकेट में अपार योगदान को औपचारिक रूप से मान्यता दी गई जब उन्हें 2017 में बोर्ड द्वारा प्रतिष्ठित कर्नल सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। स्टीव स्मिथ ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए, जिसमें मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली आए जबकि स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा ने ली।

दूसरी ओर, भारत ने नॉकआउट मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं किया और महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए चार स्पिनरों के साथ उतरा। भारत अपने ग्रुप ए अभियान में क्रमशः बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पर जीत के साथ अपराजित रहा।

रोहित ने टॉस के समय कहा, “हमने तीनों मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है और अब हम यही करने की कोशिश करेंगे। यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है। धीमी गति के गेंदबाजों ने काफी भूमिका निभाई है, इसलिए हम वही टीम चाहते थे। हमने कुछ दिन पहले यहां खेला था, हम वहीं से खेलना चाहते हैं जहां से हमने छोड़ा था। अब जबकि हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें जितना संभव हो सके उतना कम रोकने की कोशिश करनी होगी।”

आगंतुकों: 19850442
आखरी अपडेट: 10th Mar 2025