प्रतिक्रिया | Friday, October 18, 2024

हरियाणा में आज शुरू होगी नई सरकार के गठन की प्रक्रिया, शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को

हरियाणा में आज बुधवार से नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता चुनने की औपचारिकता पूरी की जाएगी।

पीएम मोदी शपद ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 17 अक्टूबर को नायब सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सैनी ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का कल जायजा भी लिया। अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

आज होने वाली बैठक के बाद राज्यपाल को उन विधायकों की सूची सौंपी जाएगी, जो मंत्रिपरिषद का हिस्सा होंगे। इसके बाद राज्यपाल 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण के लिए नायब सैनी और मंत्रियों को निमंत्रण देंगे।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9690581
आखरी अपडेट: 18th Oct 2024