प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

शेयर बाजार ने लगातार छठे दिन बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 85 हजार के ऊपर और निफ्टी 26 हजार के ऊपर बंद हुआ

शेयर बाजार ने लगातार छठे दिन मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाया। पूरे दिन उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार बुधवार को आखिरी घंटे में हुई खरीदारी के सपोर्ट से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स आज पहली बार 85 हजार अंक के ऊपर और निफ्टी 26 हजार अंक के ऊपर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत और निफ्टी 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

इन शेयरों की जमकर हुई खरीदारी
दिनभर हुई खरीद बिक्री में पावर, रियल्टी, मेटल, बैंकिंग और यूटिलिटी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। पीएसयू बैंक, आईटी, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

निवेशकों की संपत्ति में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमी
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई बिकवाली के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 475.24 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 476.07 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 83 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,065 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,700 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,252 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 113 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,483 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,008 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,475 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स नए शिखर 85,169.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ
बीएसई का सेंसेक्स आज 77.59 अंक की कमजोरी के साथ 84,836.45 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में हरे निशान में अपनी जगह बना ली, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक एक बार फिर लाल निशान में लुढ़क गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 171 अंक टूट कर 84,743.04 अंक के स्तर तक पहुंच गया। दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक की चाल में सुधार होने लगा। करीब तीन बजे तक मामूली खरीदारी करने के बाद कारोबार के आखिरी आधे घंटे में लिवालों ने जम कर लिवाली शुरू कर दी, जिससे थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 333.38 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 85,247.42 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 255.83 अंक की तेजी के साथ क्लोजिंग के नए शिखर 85,169.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी 26,004.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 40.95 अंक टूटकर 25,899.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने भी रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक दोबारा लाल निशान में लुढ़क गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 69.05 अंक की कमजोरी के साथ 25,871.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया। बाजार में शाम 3 बजे तक लगातार दबाव की स्थिति बनी रही, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने अचानक आक्रामक तरीके से लिवाली शुरू कर दी। इस खरीदारी के कारण अगले 10 मिनट में ही निफ्टी निचले स्तर से 160 अंक से भी अधिक उछल कर 92.40 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 26,032.80 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 63.75 अंक की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 26,004.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.91 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.30 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.87 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.63 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 1.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एलटी माइंडट्री 3.81 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.10 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.82 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.40 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

आगंतुकों: 15446670
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025