प्रतिक्रिया | Monday, December 23, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे Air India के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट को दिल्ली में लैंड कराया गया

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक यात्री विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। इस विमान को दिल्ली भेजा गया। विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर लैंड कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वाकया रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात का है। इस फ्लाइट में कुल 239 यात्री सवार थे, फ्लाइट से सभी यात्रियों और फ्लाइट क्रू को उतार दिया गया है और विमान की तलाशी ली जा रही है। दिल्ली एअरपोर्ट पर बम स्कॉर्ड की टीम भी मौजूद है। एयरक्राफ्ट इस समय इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर है।

अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच जारी है। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। अधिकारियों ने सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि असत्यापित जानकारी फैलाने से बचें। (Input from news agencies)

आगंतुकों: 13500673
आखरी अपडेट: 23rd Dec 2024