प्रतिक्रिया | Thursday, April 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

तमिलनाडु में मनाया गया तिरुवल्लुवर दिवस, प्रधानमंत्री मोदी ने किया याद

तमिलनाडु में आज बुधवार को तिरुवल्लुवर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महान तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “तिरुवल्लुवर दिवस पर हम महानतम दार्शनिकों और कवियों में से एक तिरुवल्लुवर को याद करते हैं। उनके छंद तमिल संस्कृति और हमारी दार्शनिक विरासत का प्रतीक हैं। उनकी शिक्षाएं धार्मिकता, करुणा और न्याय पर आधारित हैं। उनकी रचना ‘तिरुक्कुरल’ जीवन के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “तिरुवल्लुवर ने नैतिकता, सामाजिक व्यवस्था और न्याय के सिद्धांतों पर अमूल्य विचार दिए। उनकी रचना ‘तिरुक्कुरल’ जीवन की कठिनाइयों से निपटने के लिए मार्गदर्शक है। हम उनके सिद्धांतों पर चलते हुए न्यायपूर्ण और समतापूर्ण समाज के निर्माण का प्रयास करेंगे।”

तिरुवल्लुवर तमिल संस्कृति के महान संत, कवि और दार्शनिक थे। उनकी प्रसिद्ध रचना ‘तिरुक्कुरल’ को तमिल साहित्य का नीतिग्रंथ माना जाता है। इसमें 1330 दोहे (कुरल) हैं, जो नैतिकता, राजनीति, प्रेम और न्याय जैसे विषयों पर गहन ज्ञान प्रदान करते हैं।

गौरतलब है कि तिरुवल्लुवर दिवस हर साल मकर संक्रांति के अगले दिन मनाया जाता है। यह दिन तमिल संस्कृति में उनकी शिक्षाओं और योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है। तिरुवल्लुवर को तमिलनाडु में संत और दार्शनिक के रूप में पूजा जाता है। उनकी शिक्षाएं और जीवन मूल्य समाज में धार्मिकता, करुणा और सद्भाव के सिद्धांतों को सुदृढ़ करते हैं।-(IANS)

आगंतुकों: 22110865
आखरी अपडेट: 3rd Apr 2025