संसद के बजट सत्र का आज गुरुवार को पाँचवां दिन है। आज से लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पर सामान्य चर्चा शुरू हो गई है। इस दौरान राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा। विभिन्न पार्टियों के सांसद चर्चा में शामिल होंगे और उसके साथ ही आज प्रधानमंत्री उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब देंगे। इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब दिया था।
दोनों सदनों में अहम विधायी कार्यों के साथ-साथ सांसद प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न मंत्रालयों से अहम सवाल पूछेंगे
दोनों सदनों में अहम विधायी कार्यों के साथ-साथ सांसद प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न मंत्रालयों से अहम सवाल पूछेंगे। लोकसभा सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसके बाद कई मंत्रालयों द्वारा संसदीय पत्र सदन के पटल पर रखे जाएंगे। लोकसभा में आज केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाइक विद्युत क्षेत्र की कंपनियों की ओर से परियोजनाओं के पूरा होने वाले जो देरी संबंधी गठित ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति के प्रति विधिनियम सदन में पेश करने वाले हैं।
ये मंत्री अपने पत्र सदन के पटल पर रखेंगे
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री शोभा करंदलाजे, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू अपने पत्र सदन के पटल पर रखेंगे।
ज्ञात हो, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपना उद्घाटन भाषण दिया। सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके पश्चात सत्र 10 मार्च को फिर से शुरू होगा और 4 अप्रैल तक जारी रहेगा।