हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। कल गुरुवार को देर शाम पर्यटन नगरी डलहौजी के ऊपरी पहाड़ियों में बर्फबारी और निचले इलाको में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया। जिस कारण पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। वहीं, आईएमडी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस दौरान 25, 26 और 27 फरवरी को मैदानी इलाकों में रुक रुक कर वर्षा होगी इसके साथ ही मध्यवर्ती व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।
तीसा-भरमौर व पांगी और डलहौजी में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी और बारिश जारी
पूरे चंबा जिले में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। तीसा-भरमौर व पांगी और डलहौजी में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी और बारिश जारी है, जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया गया है। क्षेत्र में बर्फबारी से तापमान शुन्य से निचे चला गया है।
बर्फ देखकर पर्यटकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं
डलहौजी के ऊंचाई वाले इलाके डैनकुंड व लक्कड़ मंडी मे करीब एक फिट तक हिमपात हुआ है। सफेद चादर ओढ़े डलहौजी के दीदार के लिए बहरी राज्यों से पर्यटक भी आ रहे है। बर्फ देखकर पर्यटकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। पर्यटक ताजा बर्फबारी में बहुत खुश नजर आए और जगह-जगह फोटोग्राफी तथा रील बनाते नजर आए।
हमारा बर्फबारी देखने का सपना पूरा हो गया
मुंबई से डलहौजी आईं इकरा बेग ने कहा कि हम यहां बर्फबारी देखने के लिए आए थे। मैं बर्फबारी के लिए दुआ कर रही थी और बर्फबारी हो गई। वहीं, मुंबई निवासी तैय्यबा ने बताया कि हमें लग नहीं रहा था कि डलहौजी में बर्फबारी देखने को मिलेगी। हमारा बर्फबारी देखने का सपना पूरा हो गया, यहां बर्फबारी हो रही है।
हमें पहली बार बर्फबारी देखने को मिली है
पंजाब के अमृतसर से परिवार के साथ डलहौजी पहुंचे विजय पाल ने बताया कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमें पहली बार बर्फबारी देखने को मिली है। हम बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। वहीं, महिला ने बताया कि हम डलहौजी आते रहते हैं, लेकिन पहली बार बर्फबारी देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। (इनपुट-आईएएनएस)