प्रतिक्रिया | Tuesday, July 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान से शेयर बाजार में जोरदार उछाल, निफ्टी 25,000 के पार

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,200 अंक या 1.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,530 और निफ्टी 395 अंक या 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,062 पर बंद हुआ। 

बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेंड देखने को मिला

शेयर बाजार में तेजी की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ट्रेड डील के तहत अमेरिकी सामानों पर जीरो टैरिफ ऑफर कर रहा है। बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेंड देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 394 अंक या 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,530 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 92 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,239 पर था।

निफ्टी के करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए

एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि कंसोलिडेशन ब्रेकआउट के बाद निफ्टी के 25,690 के स्तर पर पहुंचने की संभावना है। गिरावट की स्थिति में 24,400 एक मजबूत सपोर्ट होगा। निफ्टी के करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे।

बीएसई बेंचमार्क में केवल इंडसइंड बैंक लाल निशान में बंद हुआ

सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स, इटरनल (जोमैटो), मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टाइटन, एमएंडएम, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे। बीएसई बेंचमार्क में केवल इंडसइंड बैंक लाल निशान में बंद हुआ।

ट्रंप के बयान के साथ-साथ कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट भी शेयर बाजार में तेजी का एक प्रमुख कारण रही

ट्रंप के बयान के अलावा कच्चे तेल की कीमतों में कमी भी शेयर बाजार की तेजी का प्रमुख कारण रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेट क्रूड करीब 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को लाल निशान में हुई थी। सुबह 9:39 पर सेंसेक्स 368 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,962 और निफ्टी 98 अंक या 0.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,568 पर था।(इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 31708636
आखरी अपडेट: 1st Jul 2025