प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हैदराबाद में गैर-संचारी रोगों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने गैर-संचारी रोगों के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए अंतर-क्षेत्रीय सहयोग, उन्नत अनुसंधान और नवीन उपायों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यशाला सरकार के “स्वस्थ भारत” के लक्ष्‍य अनुरूप है, जिसमें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक सभी की पहुंच और गैर-संचारी रोगों से होने वाली असामयिक मृत्यु दर में कमी लाने पर बल दिया गया है।

इस कार्यशाला में प्रधान सचिवों (स्वास्थ्य), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक और सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्वास्थ्य पेशेवर और देशभर के नीति निर्माताओं ने भाग लिया। चर्चा में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, जांच, प्रबंधन और उपचार के लिए रणनीतियों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मेलन एनसीडी की रोकथाम और नियंत्रण सहित स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करने के लिए भारत के 16 वें वित्त आयोग के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत करने में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की प्राथमिकताओं की रणनीति बनाने में मददगार साबित होगा।

सम्मेलन में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी), क्रोनिक श्वसन रोग (सीआरडी), नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग (एनएएफएलडी), स्ट्रोक और कैंसर सहित गैर-संचारी रोगों के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा, क्षेत्रों के दौरे और ज्ञान-साझाकरण सत्र शामिल थे।

कार्यशाला की शुरूआत तेलंगाना के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों के क्षेत्रीय दौरे से हुई, जहां प्रतिभागियों ने जमीनी स्तर पर एनसीडी प्रबंधन के लिए सर्वोत्तम उपायों और नवीन दृष्टिकोणों के बारे में जानकारी ली। इन दौरों से प्राथमिक और स्वास्थ्य सेवा के परिचालन से जुड़े पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली।

इसमें ‘फिट इंडिया’ और ‘ईट राइट इंडिया’ जैसे अभियानों की भूमिका पर बल दिया गया। नागालैंड में तंबाकू उन्‍मूलन व नशा मुक्ति पहल और तेलंगाना के योग तथा स्वास्थ्य प्रणालियों के एकीकरण को अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय मॉडल के रूप में प्रस्‍तुत किया गया।

कार्यशाला में राज्य आधारित व्‍यवस्‍थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। असम के उच्च रक्तचाप नियंत्रण कार्यक्रम, तमिलनाडु की व्यापक एनसीडी जांच और आंध्र प्रदेश में कैंसर से लड़ने के लिए अपनाए गए सशक्‍त बुनियादी ढांचे को प्रदर्शित किया गया जो इन राज्‍यों के अभिनव दृष्टिकोण और महत्‍वपूर्ण परिणामों को दर्शाते हैं। वहीं, अन्य राज्यों की प्रस्तुतियों ने दिखाया कि कैसे अनुकूलित रणनीतियां क्षेत्रीय चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान कर सकती हैं।

आगंतुकों: 15399155
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025