प्रतिक्रिया | Thursday, March 13, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गांधीनगर में हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स सेंटर का शिलान्यास किया। अमित शाह ने कहा कि हमारा लक्ष्य वर्ष 2036 के ओलम्पिक खेल मोटेरा स्टेडियम के पास सरदार पटेल स्पोर्ट्स संकुल में आयोजित करने का है और इसके लिए गुजरात सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। साथ ही उन्होंने नागरिक केंद्रित सेवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी के लिये गुजरात सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और कॉमन सर्विस सेंटर के मध्य समझौता ज्ञापन कार्यक्रम को भी संबोधित किया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज यहां लगभग सवा तीन सौ करोड़ रूपए की लागत से पैरा हाई पर्फॉर्मेंस स्पोर्टस सेन्टर का भूमिपूजन हुआ है। हमारे पैरा एथलीट्स को विश्वस्तरीय सुविधाएं और राज्यस्तरीय, देशस्तरीय और विश्वस्तरीय स्पर्धाओं के लिए उत्तम इन्फ्रास्ट्रक्चर मिले, इसके लिए सभी सुविधाएं इस केन्द्र में उपलब्ध होंगी।

अमित शाह ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और प्रैक्टिस के लिए यह हाई परफॉर्मेंस सेन्टर बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि गुजरात देशभर में सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर वाला राज्य बन गया है। हमारा लक्ष्य वर्ष 2036 के ओलम्पिक खेल मोटेरा स्टेडियम के पास सरदार पटेल स्पोर्ट्स संकुल में आयोजित करने का है और इसके लिए गुजरात सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और कॉमन सर्विस सेंटर के बीच समझौता ज्ञापन कार्यक्रम को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब कुल मिलाकर राज्य और केन्द्र की 300 से अधिक सेवाएँ नागरिकों को घर के पास सीएससी सेन्टर से प्राप्त हो सकेंगी। आधार, कार्ड, पैन कार्ड, रेलवे, बस, विमान टिकट, होटल बुकिंग, प्रोफेशनल रजिस्ट्रेशन, जाति प्रमाणपत्र, राशनकार्ड, स्कॉलरशिप अप्लाई करनी हो या जन्म-मृत्यु का रजिस्ट्रेशन करवाना हो–किसी काम के लिए अब नागरिकों को घर से दूर नहीं जाना पडेगा।

आपको बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्होंने गुजरात बार काउंसिल द्वारा आयोजित नव-निबंधित अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित किया। उन्होंने अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के ‘स्वर्णिम शताब्दी समापन महोत्सव’ को भी संबोधित किया।

अमित शाह ने अहमदाबाद में सस्तु साहित्य मुद्रणालय ट्रस्ट द्वारा पुनर्मुद्रित पुस्तकों का विमोचन किया। इसके अलावा उन्होंने अहमदाबाद में आचार्य भगवंत श्री बुद्धि सागर सुरिश्वर महाराज की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ₹150 के सिक्के का विमोचन भी किया।

आगंतुकों: 20118392
आखरी अपडेट: 13th Mar 2025